Uttarakhand:- सभी जिलों में संचालित डायलिसिस सेंटरो पर दी जाएगी निशुल्क सेवा

उत्तराखंड राज्य में मरीजों के लिए यह काफी अच्छी खबर सामने आई है कि यहां पर 13 जिलों में संचालित 19 डायलिसिस सेंटरो में निशुल्क सुविधा मिलेगी। यह सुविधा बीपीएल परिवार के मरीज और आयुष्मान कार्ड धारकों को दी जा रही है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा राज्य में प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम के तहत पीपीपी मोड के मध्य से गरीबी रेखा से नीचे आने वाले मरीज और आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निशुल्क डायलिसिस सेवाओं की समीक्षा की गई है। प्रदेश के 13 जिलों में स्थापित 19 सेंटरो में यह निशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी।