
उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों को लेकर सभी विभाग अपनी अपनी तैयारी में जुटे हैं ऐसे में खेल मंत्री रेखा आर्य का इंटरव्यू लिया गया जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड राज्य राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को लेकर काफी उत्साहित हैं और देश के सबसे बड़े खेल आयोजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 6 दिन बाद 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे तथा राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के खेलों का रुख बदल लेंगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की अवस्थापना तैयार हुई है यह सुविधा हमारे नवोदित खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार करने में काफी मददगार साबित होगी। मंत्री रेखा आर्य द्वारा यह इंटरव्यू दिया गया है।
