Uttarakhand:- राज्य के इन शहरों में धुंध और धूल होने पर ड्रोन से होगा पानी का छिड़काव

उत्तराखंड राज्य में सर्दियों के दौरान यदि धुंध और धूल छाई रही तो ड्रोन से पानी का छिड़काव होगा। राज्य के देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार समेत अन्य शहरों में इसके लिए प्रयास होंगे। दरअसल पिछले साल देहरादून में भी पानी का छिड़काव हुआ था और इस बार अन्य शहरों में भी इस योजना को लागू करने के प्रयास होंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इस संबंध में योजना बनाई गई है इस काम में कृषि विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा निजी क्षेत्र से भी ड्रोन को मंगाया जाएगा। ड्रोन करीब 10 लीटर तक पानी एक बार में ले जा सकते हैं और इससे काफी मदद मिलेगी इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिवाली को देखते हुए हवा की गुणवत्ता की निगरानी का काम भी शुरू कर दिया है।