Uttarakhand:- नए वित्तीय वर्ष में जारी हुए आंकड़े…. आय और व्यय में हुई इतनी फ़ीसदी बढ़ोतरी

उत्तराखंड राज्य में नए वित्तीय वर्ष के दौरान विभाग द्वारा आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा 31 मार्च शाम 5:00 बजे तक कुल बजट का 70% खर्च कर दिया गया था सचिव वित्त दिलीप जावलकर के मुताबिक खर्च की मद में अर्थोपाय अग्रिम को जोड़ दे तो यह 80 फ़ीसदी से अधिक पहुंच जाता है जो कि पिछले साल से अधिक है और राजस्व प्राप्ति एवं खर्च किए हुए आंकड़े भी वित्त विभाग ने जारी किए हैं। सरकार ने 94247 करोड़ का बजट में प्रावधान किया था जिसमें से 50500 करोड रुपए का राजस्व खर्च और 11000 करोड रुपए पूंजीगत खर्च हुआ है इसके अलावा 4360 करोड़ रुपए का ऋणों को पुनर्भुगतान पर खर्च किया जाएगा और कुल खर्च 70000 करोड रुपए के आसपास रहा। जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल विभाग ने दस फीसदी से भी अधिक आय अर्जित की है और पिछले साल की तुलना में राजस्व खर्च 6 फीसदी बढ़ा है। और सरकार ने लगातार दूसरे साल पूंजीगत खर्च को 10000 के पार पहुंचाने में कामयाबी हासिल की जिससे राज्य में कई अवस्थापना कार्य हुए।