
उत्तराखंड राज्य में अब सभी सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को महीने के अंतिम शनिवार को बस्ते से छुट्टी मिलेगी। उन्हें बिना बस्ते के स्कूल जाना होगा। उत्तराखंड बोर्ड के स्कूल हो या फिर सीबीएसई या आईसीएससी, संस्कृति और भारतीय शिक्षा परिषद के स्कूल इन सभी में महीने के अंतिम शनिवार को बच्चों को बस्ते से छुट्टी मिलेगी। सरकार ने हर महीने के अंतिम शनिवार को बस्ता मुक्त दिवस मनाने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के अनुसार इसी शनिवार से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। एससीईआरटी सभागार में आयोजित कार्यशाला में शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बस्ता रहित दिवस की शुरुआत की और गतिविधि पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेल ,व्यावसायिक शिक्षा, कृषि ,चित्रकला सहित अन्य गतिविधियों में भी दक्ष बनाया जाना चाहिए और इसके लिए हर महीने के अंतिम शनिवार को बच्चे बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे।
