
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड राज्य में पुलिस प्रशासन और सरकार सभी अलर्ट मोड पर हैं। देहरादून में पुलिस ने सेना या फिर पुलिस की वर्दी बेचने पर रोक लगा दी है। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर दुकानदारों को हिदायत दी और हिंदू रक्षा दल की ओर से कश्मीरी छात्रों पर दिए गए बयान के बाद भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। आतंकवादियों द्वारा आर्मी की वर्दी पहनकर पहलगाम में घिनौना कृत्य किया गया जिसे देखते हुए उत्तराखंड राज्य के देहरादून में सभी थाना प्रभारियो ने अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी दुकानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं जहां आर्मी, अर्ध सैनिक बल या फिर अन्य सुरक्षा एजेंसियों से संबंधित वर्दी या फिर सामान की बिक्री की जाती हो। दुकानदारों को चिन्हित करते हुए सूची तैयार करने के लिए कहा गया है और फिलहाल आर्मी और पुलिस की वर्दी बेचने पर रोक लगा दी है। देहरादून में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
