Uttarakhand:- मुख्यमंत्री द्वारा चंपावत में दिया गया विकास का तोहफा…..115 करोड़ से 43 विकास परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चंपावत को विकास कार्यों की सौगात दी गई है, दिवाली से पहले चंपावत में 115 करोड़ से 43 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है। 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया जिसमे 51.37 करोड़ की 22 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 63. 86 करोड़ की 21 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। उनका कहना था कि चंपावत में विकास कि इस गति से चंपावत को आदर्श जिला बनाने का सपना पूरा करने की दिशा में यह बड़ा कदम होगा और राज्य सरकार की प्राथमिकता हर क्षेत्र में संतुलित व गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित करना है इसके साथ ही अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है उनका कार्य समयबद्धता एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो।