Uttarakhand:- अल्मोड़ा समेत आज इन जिलों में बारिश के आसार….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम लगातार खराब बना हुआ है ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी है और राज्य में अब 3 मार्च के बाद मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है। 3 मार्च को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में गर्जन और बिजली चमकने की संभावना है इसके अलावा राज्य के कई जिलों में आज शनिवार को बारिश के आसार है। बागेश्वर ,अल्मोड़ा ,नैनीताल ,चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है और 2500 मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थान में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही मौसम में 3 मार्च बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है। 2 मार्च को भी कहीं पर मौसम साफ रहने का अनुमान है मगर आज बारिश की संभावना जताई गई है इसके अलावा चमोली में हिमस्खलन का खतरा बरकरार है। रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने हिमस्खलन को लेकर अलर्ट जारी किया है।