
राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण कई समस्याएं सामने आ रही है और इसी बीच अब पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। भारी बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी और अब अलग-अलग जिलों में यह परीक्षा दो से 7 मार्च के बीच कराई जाएगी। यह परीक्षा 10 जिलों के 12 केंद्रों में 24 फरवरी से कराई जा रही है जो कि शुक्रवार को भी आयोजित होने वाली थी मगर भारी बारिश और बर्फबारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के अनुसार अब यह परीक्षा अल्मोड़ा में 7 मार्च, बागेश्वर, चंबा, टिहरी में 3 मार्च, चंपावत में 2 मार्च, गोपेश्वर, चमोली में 4 मार्च, पौड़ी में 5 मार्च और पिथौरागढ़ में 6 मार्च को कराई जाएगी।
