अल्मोड़ा:- जिले के इस गांव के 35 घरों में आए दरारें……… जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

अल्मोड़ा। जिले के ल्वेटा गांव में स्थित 35 मकानो में दरारें देखने को मिली है। यह दरारें जोशीमठ की तरह आ गई है और 1 महीने में चार मकान दरारों के कारण गिर गए हैं और 35 मकान बेहद जर्जर हालत में है। अनहोनी की आशंका को देखते हुए ग्रामीण टेंट लगाकर रह रहे हैं तथा कुछ ग्रामीण अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लेकर रह रहे हैं। इसके अलावा 15 घरों में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर रहने के लिए मजबूर है। मकान में दरारें जोशीमठ की तरह आ गई है और अब ग्रामीणों में काफी डर का माहौल है। भैंसियाछाना ब्लॉक स्थित ल्वेटा के ग्रामीणों ने बीते बृहस्पतिवार को डीएम आलोक कुमार पांडे से मुलाकात कर गांव की स्थिति से अवगत कराया और इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं।