Uttarakhand:- यूकेएसएसएससी द्वारा जारी किया गया 13 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर

उत्तराखंड राज्य में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह- ग की 13 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी कैलेंडर में सभी परीक्षाओं संबंधी जानकारी दी गई है।यह परीक्षाएं 17 मई से 5 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसमें वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक भर्ती 17 मई, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा में हवलदार भर्ती 17 मई , फार्मासिस्ट भर्ती 25 मई, केमिस्ट भर्ती 25 मई, टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा 7 जून, वन दरोगा भर्ती 29 जून, पुलिस कांस्टेबल भर्ती 6 जुलाई, प्रयोगशाला सहायक रसायन विज्ञान भर्ती 27 जुलाई, मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग- 3 भर्ती 27 जुलाई, प्रतिरूप सहायक भर्ती 3 अगस्त ,प्रयोगशाला सहायक पशुपालन विभाग भर्ती 17 जुलाई, फोटोग्राफर भर्ती 3 अगस्त, स्नातक सहायक भर्ती 3 अगस्त समेत कुल 13 भर्तियों का कैलेंडर आयोग द्वारा जारी किया गया है।