Uttarakhand:- राज्य में गैरहाजिर चल रहे बांडधारी डॉक्टरो को किया जाएगा बरखास्त……फीस वसूली करेगा विभाग

उत्तराखंड राज्य में बॉन्डधारी डॉक्टरो को जो कि काफी लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे हैं उन्हें बर्खास्त किया जाएगा तथा फीस वसूली भी विभाग द्वारा की जाएगी। इन डॉक्टरो को पर्वतीय जिलों में तैनाती दी गई थी जहां पर उन्हें न्यूनतम 5 वर्षों तक अपनी सेवाएं देना अनिवार्य था लेकिन डॉक्टर लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे हैं ऐसे में 234 डॉक्टरो को बर्खास्त करने के आदेश दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज से पास आउट होने के बाद अनुबंध के अनुसार इन्हें पर्वतीय जिलों में तैनाती दी गई मगर यह डॉक्टर काफी लंबे समय से बॉन्ड की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं जिसके चलते अब राज्य में 234 डॉक्टरो को बर्खास्त करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही विभाग द्वारा वसूली के आदेश भी दिए गए हैं।

Leave a Reply