
ग्रामीण उद्यम वेग़ वृद्धि परियोजना ग्रामोत्थान अल्मोड़ा के तत्वाधान में ग्रोथ सेंटर फल्यांट विकासखंड धौलादेवी के समूह की महिलाओं को दो दिवसीय अचार स्क्वैश ट्रेनिंग दी गई जिसमें 25 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग़ किया गया। उन्हे आचार स्क्वैश बनाने की विधि सहकारिता के व्यवसाय बढ़ाने, मार्केटिंग, पैकेजिंग इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया जिसमें परियोजना सहायक प्रबंधक गोपाल दत्त चबडाल एवं सुनील जोशी आजीविका समन्वयक मनोज बोरा आदि उपस्थित रहे।
