आज जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम….. पढ़े पूरी खबर

आज 19 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम जारी होने जा रहा है, आज 11:00 बजे कक्षा 10 और 12वीं के नतीजे घोषित हो जाएंगे और छात्रों का इंतजार भी आज खत्म हो जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन की ओर से पहले ही यह खबर जारी कर दी गई थी कि आज 19 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया जाएगा और आज 11:00 बजे करीब सवा दो लाख छात्रों को उनके परीक्षा के परिणाम मिल जाएंगे। 21 फरवरी से बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई थी और 11 मार्च 2025 को बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गई इस परीक्षा के लिए 2.23 लाख से भी अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे ऐसे में अब आज परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है।