
आज दिनांक 18/04/2025 को टीएलसी अल्मोड़ा यूथ क्लब अल्मोड़ा द्वारा ओपन माइक थीम आधारित कार्यक्रम आंबेडकर जयंती पर मनाया गया। जहां अल्मोड़ा यूथ क्लब में विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिसमे कविता, जीवनी, गीत, व नृत्य आयोजित किए गए। वहीं अंबेडकर के कार्यों में प्रकाश डाला गया । वहीं अल्मोड़ा यूथ क्लब हर माह ओपन माइक कार्यक्रम चलाते हुए अलग अलग मुद्दों में जागरूकता अभियान चलाए व कार्य भी किए जाते है। हाल ही में टीएलसी में बच्चों के लिए नि शुल्क लाइब्रेरी भी खोली गई। कार्यक्रम का संचालन कमल जोशी, विकास, व मयंक ने किया। वहीं संदीप कुमार, मुक्ता साह, श्रीलता, मुस्तकीम, संगीता, विनीता, कमल सिंह, कात्यायनी, प्रीति, दीपा जीना, विक्रम, सुंदर, मोहित, अभिषेक, सतीष, अभिषेक, आदि लोग उपस्थित रहे।
