Uttarakhand:- उपभोक्ताओं को बड़ा झटका…. राज्य में महंगी हुई बिजली…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में उपभोक्ताओं को बड़ा झटका मिला है। राज्य में बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है और इसी महीने से नई दरें प्रभावी कर दी गई है। उत्तराखंड राज्य में बिजली 5.62 प्रतिशत महंगी हो चुकी है और 1 अप्रैल से नई दरें लागू होंगी। प्रदेश के 4.64 लाख बीपीएल उपभोक्ताओं को बिजली 10 पैसे प्रति यूनिट महंगे दामों पर बेची जाएगी। उपभोक्ताओं को बिजली के मामले में काफी बड़ा झटका मिला है। घरेलू बिजली 5.66 प्रतिशत और अघरेलू बिजली 4.97%, गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 5.2%, प्राइवेट ट्यूबवेल 7.82%, रेलवे 6.26% तक बिजली महंगी कर दी गई है और अप्रैल माह से ही नई दरें लागू कर दी गई है।