उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां आज रविवार को दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की धर पकड़ शुरू कर दी गई है और जगह-जगह शहर में पुलिस नाकाबंदी करते हुए चेकिंग अभियान चला रही है।
यह घटना आज रविवार को दानदहाड़े हरिद्वार में घटित हुई। हथियारबंद बदमाशों ने रानीपुर मोड़ के पास ज्वेलरी शोरूम में घुसकर लूट की और वारदात को अंजाम देकर खुद फरार हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली आसपास के व्यापारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई। जैसे ही आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हुए उनके पीछे कारोबारी और उनके कर्मचारियों ने बाइक दौड़ाई। आरोपी रानीपुर मोड़ से होते हुए आर्य नगर चौक की तरफ फरार हो गए। पीछा कर रहे कर्मचारियों को बदमाशों ने हथियार दिखाएं जिसके बाद कर्मचारी रुक गए और बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।