Uttarakhand :- राज्य के इन चार जिलों में जारी किया गया तेज बारिश के लिए अलर्ट…….पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। मानसून सीजन के चलते उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है और इस दौरान काफी नुकसान भी देखने को मिला है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है और बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इसके साथ ही देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत के लिए भी भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। अल्मोड़ा जिले में तो बीते मंगलवार की रात से ही बारिश का दौर जारी है और राज्य में बारिश मानो आफत बनकर बरस रही हो, बारिश के कारण जगह-जगह मलबे से सड़के बंद हो चुकी है और मौसम के साथ न देने की वजह से मार्ग खोलने के प्रयास भी असफल हो रहे हैं। यातायात में भी काफी बाधा पड़ रही है।