Uttarakhand:- राज्य में दोगुना होगा पत्रकार कल्याण कोष का फंड…… मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा

उत्तराखंड राज्य में पत्रकार कल्याण कोष का फंड दोगुना होगा इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री का कहना है कि सूचना तंत्र मजबूत बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों का नोडल बनाया जाए और सचिव सूचना को निर्देशित किया गया है कि वह विभागीय कार्यों में तेजी लाए और इसके लिए हर 15 दिन में समीक्षा बैठक करें।

मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है कि पत्रकार कल्याण कोष का कारपस फंड 5 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए कर दिया जाएगा। पत्रकारों का ग्रुप इंश्योरेंस लागू करने के संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। यह बैठक करीब 5 घंटे तक चली और इस दौरान मुख्यमंत्री ने कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और फैसलों को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिए और कहा कि इन सुविधाओं को नागरिकों तक पहुंचाने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए। इस दौरान उनका कहना था कि सरकार और जनता के बीच संबंध में बनाने के लिए सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका सरकार के चेहरे के रूप में होती हैं और विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि मीडिया और प्रचार माध्यमों से जनता को सरल भाषा में सरकार के कार्य और योजनाओं की जानकारी दी जाए।