उत्तराखंड राज्य में केदारनाथ यात्रा के दौरान हेली सेवा के किराए में 25 प्रतिशत की छूट यात्रियों को दी जाएगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि आज बुधवार से 25 प्रतिशत कम किराए पर हेलीकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा शुरू कर दी जाए और पैदल यात्रा को जल्द शुरू करने के लिए भी ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने केदार घाटी पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा भी की। साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री का कहना था कि बुधवार से 25% कम किराए पर केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर से शुरू कर दी जाएगी और पैदल यात्रा भी जल्द शुरू करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं, हेलीकॉप्टर टिकट में जो छूट दी जाएगी उसका वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यात्रा मार्ग से जुड़े सभी विभागों से समीक्षा करते हुए बरसात में हुई क्षति की जानकारी भी ली गई और उन्होंने यात्रा शुरू करने के लिए विभाग जो तैयारी कर रहे हैं उनकी जानकारी भी प्राप्त की।