
उत्तराखंड राज्य में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है और 2018 के बाद अप्रैल के अंतिम दिनों में पारा इतना हाई चढ़ा है। 2018 की 26 अप्रैल को देहरादून में अधिकतर पारा 37.5 डिग्री रिकार्ड किया गया और उसके बाद अब पारे ने नया रिकॉर्ड बनाया है। अप्रैल के आखिरी दिनों में प्रचंड गर्मी मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को काफी परेशान कर रही है। बीते शनिवार को देहरादून की गर्मी ने 7 साल बाद नया रिकॉर्ड बनाया है। लगातार दूसरे दिन तापमान सामान्य से चार डिग्री बढ़ोतरी के साथ 38.4 डिग्री रिकार्ड किया गया और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री के साथ सामान्य रहा। उत्तराखंड राज्य में पिछले साल की अपेक्षा इस बार लगातार गर्मी बढ़ती जा रहे हैं ऐसे में गर्मी के चलते पढ़ रही गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को काफी परेशान किया है।
