
उत्तराखंड राज्य में ग्रुप सी की सभी भर्तियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यूकेएसएसएससी ने जूनियर अस्सिटेंट समेत विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर ले। जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा आगामी 19 जनवरी को होने जा रही है और यह परीक्षा 465 पदों के लिए होगी तथा अभ्यर्थियों का मूल्यांकन लिखित प्रतियोगी परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
