यूपी। लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में 7 वर्षीय मासूम बच्ची अपने परिवार साथ शादी समारोह में आई थी तथा उसी शादी समारोह में 22 वर्षीय युवक शिवम सिंह भी आया था।जब छोटी बच्ची के परिवार वाले शादी में खाना खा रहे थे तो बच्ची भी उधर ही घूम रही थी मौके का फायदा उठाते हुए शिवम उसे वहां से अगवा करके दूर खेतों में ले गया तथा वहां जाकर छोटी मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया जब छोटी बच्ची ने विरोध जताया तो शिवम ने उसके मुंह पर टेप चिपका दिया तथा बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद खुद वहां से फरार हो गया।
उधर मासूम के परिवार वाले व शादी में आए सभी मेहमान तथा बाराती बच्ची को इधर-उधर ढूंढने लगे गुरुवार की रात को लापता हुई बच्ची को परिवार वालों ने पुलिस की मदद लेकर शुक्रवार की सुबह ढूंढा। डीसीपी डॉक्टर ख्याति गर्ग ने जानकारी दी है कि परिजनों के सूचित करने पर जब वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची तो उसने देखा की बच्ची खेत में बेसुध पड़ी है और उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त पड़े थे जिसके बाद बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया है। दोषी शिवम बच्ची को उठाकर ले गया है इस बात का पता पुलिस को बारात के दौरान हो रही वीडियोग्राफी फुटेज से चला जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी व पुलिस लापता शिवम को पकड़ने की कोशिश कर रही है। तथा पुलिस इस मामले में शिवम की मां से उसके ठिकाने का पता लगाने का प्रयास कर रही है।