Almora- अनशन के कारण बिगड़ी हालत, जिला अस्पताल में भर्ती सदस्य, जाने कब खत्म होगा उपवास

अल्मोड़ा। नगर के गांधी पार्क में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा मंच के संयोजक विनय किरौला के खिलाफ मुकदमा वापस लेने के लिए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के सदस्यों द्वारा 48 घंटे का उपवास रखा गया है बीते शुक्रवार की रात उपवास के दौरान मंच के एक सदस्य सुंदर सिंह लटवाल की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि अब वे ठीक है तथा खतरे से बाहर है।

अनशन में बैठे युवा मंच के सदस्यों का कहना है कि अल्मोड़ा को हेरिटेज सिटी बनाने की उनकी मांग एकदम सही है लेकिन सरकार ने धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आमजन के मूल अधिकारों का हनन किया है। उनका कहना है कि अब सरकार मुकदमों के दम पर आमजन के हित में उठने वाली युवा मंच की आवाज को नहीं दबा पाएगी तथा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती व मंच के संयोजक विनय किरौला के खिलाफ चल रहे मुकदमे को सरकार वापस नहीं ले लेती तब तक वे ऐसे ही बिना कुछ खाए पिए उपवास करेंगे।