प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान लागू हुई धारा 144……. जानिए क्या रहे उद्देश्य

आज यानी कि 4 दिसंबर 2021 शनिवार के दिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान परेड ग्राउंड के 1 किलोमीटर के दायरे में प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है। प्रधानमंत्री की रैली में तकरीबन एक लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है ऐसे में शामिल होने वाले लोगों की जनसंख्या के हिसाब से क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा को भी प्रशासन ने ध्यान में रखा है इसलिए क्षेत्र के 1 किलोमीटर के दायरे में जितने भी धर्मशालाएं, छात्रावास, पेइंग गेस्ट आदि हैं उन सभी से प्रशासन ने ब्यौरा मांगा था।

प्रधानमंत्री की रैली में बेवजह कोई धरना या प्रदर्शन नहीं होंगे। तथा पहले से धरने पर बैठे हुए लोगों को भी प्रशासन द्वारा वहां से बाहर निकलवा दिया गया है।जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व रैली में शामिल होने वाली जनता की सुरक्षा को देखते हुए परेड ग्राउंड के 1 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी गई है। इससे कोई भी बेवजह प्रदर्शन या धरना नहीं करेगा तथा इस दौरान बेवजह किसी भी व्यक्ति ने राज्य की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की या फिर नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। देहरादून परेड ग्राउंड में धारा 144 शनिवार शाम 4:00 बजे तक लागू रहेगी।