नैनीताल बवाल:-सामने आया कमिश्नर दीपक रावत का बयान…… पर्यटकों के लिए कही यह बात

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में इन दिनों नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में काफी बवाल हो रहा है तीसरे दिन भी शहर भर में धरना प्रदर्शन जारी है। बच्ची से दुष्कर्म के बाद लोगों में काफी आक्रोश है और यह आक्रोश जायज भी है और ऐसे में धरना प्रदर्शन के बीच कमिश्नर दीपक रावत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अब शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। मामले में प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी उस्मान को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और मामले की जांच पूरी पारदर्शिता तथा गंभीरता के साथ की जा रही है। कुमाऊं कमिश्नर का कहना है कि नैनीताल और इसके आसपास के सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि वह बिना किसी चिंता के नैनीताल, कैंची धाम, रामगढ़ ,मुक्तेश्वर ,भीमताल जैसे पर्यटन स्थलों की यात्रा करें और सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान ना दें।