
उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम बारिश के चलते गर्मी से काफी राहत मिली है राज्य में मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में पहाड़ों की यात्रा के दौरान अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है और बारिश के चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। वैज्ञानिकों ने भी 5 मई तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम बदला हुआ रहेगा और 5 मई तक गर्मी से राहत मिलने के आसार भी जताए गए हैं। आज शुक्रवार को राजधानी देहरादून समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है ऐसे में मई के प्रथम सप्ताह में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
