उत्तराखंड। कारगी बंजरवाला निवासी सपना राठौर एक निजी अस्पताल में नर्स के तौर पर कार्यरत है। उन्होंने बीएससी नर्सिंग की शिक्षा ग्रहण की तथा उसके बाद एक निजी अस्पताल में कार्य कर रही है। सपना ने बताया कि 2020 में उसके जीजा नितिन गुप्ता के माध्यम से उसका परिचय प्रदीप उनियाल से हुआ था जिसने खुद को सीएम ऑफिस में कार्यरत बताया। जब सपना उस पर भरोसा करने लगी तो उसने सपना को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा दिया तथा उससे साडे तीन लाख रुपए भी लिए लेकिन कोई सरकारी नौकरी नही लगाई।
सपना ने पटेलनगर कोतवाली में इसकी तहरीर भी दी मगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया बल्कि पुलिस ने सपना को केस वापस लेने को कहा कोतवाली से कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद सपना ने डीजीपी को शिकायत भेजी जिसके बाद केस दर्ज किया गया। तथा इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।