
होली का त्योहार धूमधाम से मनाने के दिन आ गए हैं आज शुक्रवार से होलाष्टक शुरू हो गए हैं और होलाष्टक लगने के साथ ही विवाह आदि मांगलिक कार्यों पर भी विराम लग गया है। फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी से 8 दिन चलने वाले होलाष्टक प्रारंभ हो गए हैं और अब विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा। इसके साथ ही फाल्गुनी होली भी शुरू हो जाएगी यद्यपि अब पूरे देश में ढोलक और गीत के साथ होली मनाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक होलिका पूजन और दहन इस वर्ष 13 मार्च की रात्रि में होगा होलिका पूजन दिन भर चलेगा और गंगा सभा के गंगा पंचांग के अनुसार 13 मार्च को सेवर 10:40 से रात्रि 11:31 तक भद्रा रहेगी और रंगीला त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा।
