
गरुड़ (बागेश्वर) । गरुड़ तहसील में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) रजिस्ट्रेशन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता एसडीएम गरुड़ ने की । जिसमें नायब तहसीलदार प्राची बहुगुणा, पंचायत सचिव एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों से जुड़े सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) ऑपरेटर्स उपस्थित थे । बैठक में यूसीसी रजिस्ट्रेशन की प्रगति की समीक्षा के दौरान इसके क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।
एसडीएम ने सभी सीएससी ऑपरेटर्स से यूसीसी रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली और स्पष्ट किया कि प्रत्येक शादीशुदा जोड़े के लिए 27 मार्च 2010 के बाद विवाह करने वालों को यूसीसी में पंजीकरण कराना अनिवार्य है । इस प्रक्रिया को अगले 6 महीनों में पूरा करना होगा । अब तक दो महीने बीत चुके हैं । उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ग्राम पंचायतों में सीएससी ऑपरेटर्स जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को इस प्रक्रिया से जोड़ें ।
बैठक में विभिन्न सीएससी ऑपरेटर्स ने गिरीश ने सुझाव दिया कि यूसीसी रजिस्ट्रेशन में स्थायी निवास प्रमाणपत्र की बजाय परिवार रजिस्टर की नकल को भी मान्य किया जाने ,।पवन नेगी ने महिलाओं के सरनेम परिवर्तन में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए विशेष समाधान की मांग की।
सीएससी ऑपरेटर सिरकोट ने सवाल उठाया कि अगर दूल्हा भारतीय है और दुल्हन नेपाल की नागरिक है, तो ऐसे मामलों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या होगी?
सीएससी ऑपरेटर विपिन जोशी ने आधार ओटीपी न आने की स्थिति में बायोमेट्रिक से आधार ऑथेंटिकेशन की सुविधा देने का सुझाव दिया ।
बैठक के अंत में एसडीएम ने सभी पंचायत सचिवों और सीएससी ऑपरेटर्स को समन्वय बनाकर यूसीसी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि सभी योग्य लोग समय पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें । सीएससी वैल्यू से रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा माना गया जिसमें सबसे अधिक कत्यूर सेवा केंद्र टीट बाजार , भगवत नेगी ने 58 रजिस्ट्रेशन अभी तक किए गये हैं। इसके अलावा, यूसीसी रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने वाले सीएससी ऑपरेटर्स को पुरस्कृत करने की भी चर्चा हुई। इससे न केवल ऑपरेटर्स को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि ग्रामीणों को भी इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा ।
