
गरुड़ (बागेश्वर) । तहसील गरुड़ के नजदीकी गांव माल्दे में इन दिनों श्रीमद भागवत पुराण कथा का आयोजन किया गया है। शनिवार सातवें दिवस को गोल्ज्यू मंदिर परिसर में कथा श्रवण को दूर-दूर गावों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ आयी। इन दिनों पूरा गांव भक्ति के रंग में डूबा हुआ है। व्यास आचार्य श्री राजेंद्र प्रसाद जोशी ने अपनी मधुर वाणी से कथा वाचन कर सबका मन मोह लिया। कथा वाचन के दौरान उन्होंने कहा कि तन की शुद्धता साफ हो या न हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मन का साफ होना जरूरी है । जिसका मन अपने वश में है, वह बड़े से बड़े दुःख में भी हार नहीं मानता । भागवत में प्रातः काल से कुल पुरोहितों द्वारा नियमित का पूजा-पाठ किया जाता हैं। जिनमें गोपाल जोशी जगदीश जोशी और भास्कर जोशी शामिल हैं।
कथा के बाद देर रात तक भजन-कीर्तन का दौर चलता रहता है । संगीत मंडली के संस्थापक प्रदीप गुरूरानी और भगवत नेगी के भजनों पर भक्तों को खूब झूमता देखा गया । इस आयोजन के यजमान रतन सिंह, नवीन सिंह, गोविंद सिंह, किशन सिंह, मंगल सिंह, नारायण सिंह, दान सिंह नेगी, कुंदन सिंह नेगी, नंदन सिंह और सुरेश सिंह हैं । यजमानों के अनुसार
श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनने से सारे दुःख दूर हो जाते हैं । जो उनकी देबी भागवत पर अटूट आस्था को दर्शाता है । उन्होंने कहा हैं कि भक्ति और श्रद्धा का ये संगम माल्दे गांव में आगे भी जारी रहेगा।
