किसान आंदोलन केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनी वापस लिए जाने के फैसले के बाद अब सुलझता नजर आने लगा है, सिंघु बॉर्डर पर शनिवार को हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में राकेश टिकैत प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन ने बताया कि भारत सरकार से बातचीत के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जिसमें बलबीर सिंह,शिव कुमार, गुरनाम सिंह, युद्धवीर सिंह और अशोक धवले शामिल है।
संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 7 दिसंबर को आयोजित की जाएगी जिसमें किसान आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी यह बैठक सिंधु बॉर्डर पर ही आयोजित होगी क्योंकि सिंघु बॉर्डर ही पिछले 1 वर्ष से किसान आंदोलन का केंद्र रहा है हालांकि केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस ले लिया है।