बागेश्वर – देबकी लघु वाटिका मंडल सेरा के संस्थापक द्वारा मोर- मोरनी के जोड़े को लेकर की गई यह मांग

बागेश्वर । देबकी लघु वाटिका मंडल सेरा के संस्थापक वृक्षमित्र किशन सिंह मलड़ा ने वन विभाग को दिये एक ज्ञापन में बागेश्वर में एक जोड़ा मोर-मोरनी का लाये जाने की मांग की हैं।
वन विभाग को लिखे ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि बागेश्वर के अनर्सा,कठायतबाड़ा, मंडलसेरा आदि स्थानों में एक अकेला मोर काफी लम्बे समय से दिखाई दे रहा हैं। सम्भवतः यह मोर अपने झुण्ड से बिछुड़ गया हो। एक लम्बे अन्तराल के बाद भी मोर का यहां पर रहना इस ओर संकेत देता हैं कि बागेश्वर मोरों के लिए सुरक्षित क्षेत्र हैं। उन्होंने पर्यटन विकास के लिए मोरों के यहां रहने से पयर्टकों का आकर्षण बढ़ने का भी उल्लेख डीएफओ को लिखे ज्ञापन में किया हैं।