बागेश्वर -सड़क निर्माण में वन विभाग की भूमि सम्बन्धी अड़चनों का त्वरित हो निस्तारण – डीएम आशीष भटगई

   बागेश्वर  । जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने वन भूमि हस्तांतरण एवं लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने  पीडब्ल्यूडी,पीएमजीएसवाई, ब्रीडकुल और वैपकोस के अन्तर्गत जिले के सड़क निर्माण में आ रही वन भूमि की अड़चनों के मामलों को प्राथमिकता के तहत निस्तारण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

वर्तमान में पीएमजीएसवाई कपकोट डिवीजन के पास वन भूमि हस्तांतरण के 6 मामले और बागेश्वर डिवीजन में 1 मामला लम्बित है। जबकि पीडब्ल्यूडी के पास 4 और नेशनल हाइवे के पास 3 मामले लम्बित है। वन भूमि हस्तांतरण के लम्बित प्रकरणों को लेकर जिलाधिकारी ने एक-एक सड़क मार्ग के प्रस्तावों का समय निर्धारित करते हुए निस्तारण करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सड़क मार्गो के मानचित्र स्वीकृति,स्मरेखण,सर्वेक्षण,मुआवजा आदि प्रक्रियाओं की औपचारिकता होनी है उन्हें शीघ्र पूरी कर ली जाए। वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरण विभाग अपने स्तर पर कतई भी लम्बित न रखे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा वन भूमि हस्तांतरण को लेकर विभाग रुचि दिखाकर प्राथमिकता के तहत मामलों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में एसडीओ सुनील कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी रत्नाकर सिंह, ईई पीडब्ल्यूडी अमित पटेल, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।