
बागेश्वर । नगर निकाय चुनाव पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान जारी। डीएम आशीष भटगई एवं एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने बिलौना नवीन एवं उद्योग केंद्र पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी एवं एसपी अन्य बूथों का भी निरीक्षण कर रहें है तथा
नगर पालिका परिषद बागेश्वर में प्रातः 10 बजे तक 11.22%,गरुड़ में 12,87% तथा कपकोट में 12,99% मतदान हुआ है।
