Uttarakhand:- राज्य के इन क्षेत्रों में आज होगी बारिश…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के पहाड़ों से लेकर मैदान तक बादल छाए हुए हैं। बादल छाने के बाद ठिठुरन बढ़ चुकी है और पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून ,उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग, हरिद्वार ,बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है तथा बिजली चमकने के आसार भी जताए गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम के बदले पैटर्न और विंटर सीजन की बारिश में कमी के चलते तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है और दिन के साथ-साथ रात के न्यूनतम तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।