
उत्तराखंड राज्य में महिलाओं को आपदा ट्रेनिंग दी जाएगी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जारी किए गए निर्देशों के अनुसार राज्य में 65000 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 10 लाख से अधिक महिलाओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा और इन प्रशिक्षित महिलाओं को आपदा सखी के नाम से जाना जाएगा।
उनकी सहायता से आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में मदद मिलेगी इसी तरह इसके साथ ही सैनिक कल्याण विभाग से सभी जिलों में रह रहे पूर्व सैनिकों की जानकारी एवं आंकड़े लेते हुए उन्हें आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देते हुए उनकी सहायता आपदाओं के दौरान स्थानीय स्तर पर लेने के निर्देश भी मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए हैं। यह निर्देश मुख्य सचिव द्वारा सचिवालय में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सेंडई फ्रेमवर्क का राज्य में क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए।
