बागेश्वर – 13 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में 26 महिलाएं कर रही हैं प्रतिभाग

बागेश्वर । भारत की समस्त एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार शिक्षण संस्थान(आरसेटी) में महिलाओं के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉरपोरेट सेंटर मुंबई से एसबीआई चेयरमैन सी एस सेट्टी एवं सचिव ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार शैलेश सिंह द्वारा एसबीआई की 153 आरसेटी में महिलाओं के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का वर्चुअल माध्यम से किया।
आरसेटी के निदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि एसबीआई की समस्त आरसेटी में चल रही विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं प्रशिक्षण के पश्चात सफल उद्यमीयों से वार्ता की और सफल उद्यमियो द्वारा किए गए उद्यम कार्यों की अध्यक्ष द्वारा प्रशंसा की गई। महिलाओं के विकास एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए आरसेटी का भी उनके जीवन में बहुत महत्व है।उन्होंने बताया कि महिलाएं आरसेटी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण लेकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर रही है । और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं में प्रतिभाग कर अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर पा रही है और अपनी आजीविका बढ़कर आत्मनिर्भर बन रही है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष रूप से चलाए जा रहे 13 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आरसेटी बागेश्वर में आवासीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें कुल 26 महिला प्रशिक्षणार्थी प्रतिभाग कर रही है।