बागेश्वर – भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 28 विद्यालयों के 1500 बच्चों ने किया सहभाग

बागेश्वर । शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024- 25 कार्यक्रम होटल नरेंद्रा में विधिवत संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा ,केवल आनंद कांडपाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मंडलसेरा विशिष्ट अतिथि नरेंद्र खेतवाल और हीरा सिंह ऐठानी एवं वरिष्ठ पत्रकार अमर उजाला गणेश उपाध्याय थे । कार्यक्रम का संचालन प्रशांत पांण्डेय और कार्यक्रम के संरक्षक बसंत बल्लभ पाण्डेय ने किया ।
विदित हो कि यह कार्यक्रम कक्षा 5 से स्नाकोत्तर तक संपन्न कराई जाती है । जिसमें 28 विद्यालयों के 1500 बच्चों ने सहभाग किया । प्रदेश में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में उसमें नितिन कुमार गौतम 96% कक्षा 5 प्रदेश में प्रथम स्थान विद्यालय आदर्श प्राथमिक विद्यालय का कपकोट आदित्य सिंह परिहार कक्षा 7 प्रदेश में द्वितीय जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल बागेश्वर लक्ष्य सिंह कक्षा 8 प्रदेश में तृतीय स्थान ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल बागेश्वर इसके अलावा जिले में 9 बच्चे प्रथम 11 बच्चे द्वितीय 12 बच्चे तृतीय स्थान पर रहे । गायत्री परिवार के परिजन जिनके द्वारा कार्यक्रम को संचालित करने के लिए अपना अमूल्य समय दिया उनमें गोविंद सिंह बाफिला , प्रकाश शाह, मनीष पाण्डेय , दुर्गा असवाल, आनंद सिंह मलडा, राधा कृष्ण जोशी, अमित रस्तोगी, अमन रस्तोगी ,दरवान सिंह हरडिया एवं हरीश सोनी आदि प्रमुख थे ।