
आज दिनांक 08/03/2025 को प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय मासी (अल्मोड़ा) में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में हरीश उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. शालिनी शुक्ल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया (अल्मोड़ा) रहे। क्रीडा प्रभारी डॉ पूरन राम ने दो दिवसीय इस महोत्सव में हुई संपन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किये एवम् विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मंच संचालन क्रीडा प्रभारी डॉ पूरन राम ने किया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शुक्ल द्वारा छात्र-छात्रों का उत्साह वर्धन किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कुमारी विद्या रावत को दिया गया।
इस अवसर पर डॉ अनुराधा, डॉ राकेश कुमार, डॉ गौरव कुमार, डॉ निशा, डॉ पुष्कर कांडपाल, डी.एस. रजवार, पूरन सिंह, मनोज, सुनील तथा गीता तिवारी उपस्थित रहे।
