
अल्मोड़ा। आज राजकीय महाविद्यालय भत्रौजखान के भवन निर्माण का भूमि पूजन करते हुए कार्य शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय भवन की लागत रुपया 546.39 लाख है शीघ्र ही महाविद्यालय का अपना भवन बनकर तैयार होगा जिससे समस्त क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर अभय कुमार सक्सैना, डॉक्टर केतकी, ग्राम प्रधान डॉ लौकोट नंदन नेगी, ग्राम प्रधान रमेश वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष भात्राेजखान प्रदीप पंत, भगवत नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता हरीश नैनवाल, हरीश भट्ट, दिनेश जोशी, गणेश खुल्बे, डॉक्टर रघुवीर पंत, ग्रीश उपाध्याय, रविंद्र कठायत आदि जन उपस्थित रहे।
