
आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को राजकीय महाविद्यालय मासी में प्राचार्य डॉक्टर अखिलेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता एवं विभागीय परिषद हिंदी विभाग के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
डॉक्टर राकेश कुमार हिन्दी विभाग के अध्यक्ष ने हिंदी की वैश्विक स्थिति विषय पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। इसके साथ ही डॉ. पूरन राम, डॉ. पुष्कर कांडपाल, डॉ. गौरव कुमार ने अपने विचार एवं स्वरचित कविता का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुराधा द्वारा किया गया। आंचल, चित्रा ,भावना , मनीषा मेहता, किरन गौड़, हिमांशु रावत आदि छात्र – छात्राओं ने भी इस विषय में अपने विचार एवं कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह रजवार, मनोज सिंह, गीता तिवारी आदि उपस्थित रहे।
