
उत्तराखंड राज्य में बाघों की सुरक्षा खोजी कुत्ते करेंगे। चंपावत वन प्रभाग के तहत 8 जनवरी को एक बाघ का शव मिला है जिसके पंजों के कुछ नाखून गायब है और अब अपर प्रमुख वन संरक्षक डॉक्टर विवेक पांडे ने सभी निदेशक एवं वन संरक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में उन्हें अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में बाघों की सुरक्षा के लिए एसएसबी और आईटीबीपी के साथ ही जरूरत पड़ी तो खोजी कुत्तों की मदद भी ली जाएगी। चंपावत में बाघ का शव मिलने एवं वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो तथा एनटीसीए के अलर्ट के बाद पूरे राज्य में इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सभी निदेशक एवं वन संरक्षकों को इस मामले में निर्देश दिए गए हैं और कहा है कि राज्य में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
