
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि सरकार ने सरयू सेराघाट पंपिंग योजना की सैद्धांतिक और वित्तीय मंजूरी दे दी हैं। जिसके लिए शासनादेश जल्द जारी होगा। कैबिनेट मंत्री और नगर निगम चुनाव के समन्वयक सौरभ बहुगुणा अल्मोड़ा प्रवास पर है और उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बृहस्पतिवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य काफी तेजी से हो रहा है। अल्मोड़ा जिले में पानी की समस्या को देखते हुए सरकार ने सरयू सेराघाट पंपिंग योजना के लिए 305 करोड़ की सैद्धांतिक और वित्तीय मंजूरी दे दी है जिस पर जल्द ही शासनादेश जारी होगा तथा प्रदेश में 70 गौशाला भी बनाई जा रही है जिससे पशुधन को सुरक्षा मिलेगी।
