अल्मोड़ा:- एक करोड़ से सुधरेगी फलसीमा आईटीआई की सड़के….. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़। जिले के फलसीमा में स्थित आईटीआई की आंतरिक सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी जिसमें एक करोड़ की लागत आने वाली है और एक करोड़ की लागत इंटरलाकिंग टाइल्स लगाए जाएंगे जिससे 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को बदहल हो चुकी सड़क से मुक्ति मिलेगी और दुर्घटनाओं का खतरा भी कम होगा। फलसीमा में अल्मोड़ा का पहला आईटीआई कॉलेज अस्तित्व में आया और बीते 40 वर्ष से यहां के आंतरिक सड़के काफी बदहाल हो गई है। संस्थान की पहल पर शासन ने सड़क सुधारीकरण के लिए एक करोड रुपए का बजट अवमुक्त किया और अब यहां पर 1 किलो मीटर लंबी तीन सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी। अल्मोड़ा के अलावा यहां पर पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के भी युवा तकनीकी शिक्षा का ज्ञान दे रहे हैं ऐसे में अभी युवाओं को कुछ ही समय बाद गड्ढा मुक्त और क्षतिग्रस्त सड़कों से राहत मिलेगी।