
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है ऐसे में अल्मोड़ा जिले में भी पाकिस्तान सरकार और आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए हिंदू सेवा समिति के लोगों ने आज शनिवार को चौघानपाटा में पुतला फूंका। पाकिस्तान का झंडा फूककर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है और यह कायराना हरकत है। देश की सेना ताकतवर है देश की जनता की भावना के अनुरूप ही इस हमले का जवाब दिया जाना चाहिए और पाकिस्तान को उसी की भाषा में सबक सिखाना होगा। उन्होंने सरकार से निर्दोषों की हत्या में शामिल आतंकवादियों का सर धड़ से अलग करने की मांग की है ताकि भविष्य में आतंकवादी ऐसा करने की कभी न सोचें। लोगों में काफी आक्रोश भड़का हुआ है उन्होंने कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी की है।
