अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में वन्य जीव हमले के दौरान हुई एक की मौत

अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां वन्य जीव के हमले के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। लमगड़ा विकासखंड के चौमू में व्यक्ति पर वन्य जीव ने हमला कर दिया ऐसे में लोगों में काफी दहशत है। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार लमगड़ा ब्लॉक के चौमू गांव में सोमवार देर शाम वन्य जीव ने इंदर सिंह राणा पर अचानक हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जैसे ही इस बात की सूचना मिली आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस मंगाई गई मगर एंबुलेंस ने आने में काफी देर कर दी इसके बाद ग्रामीण उन्हें निजी वाहन से अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन अत्यधिक खून बहने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया जैसे ही सूचना मिली वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच में प्रथम दृष्टिया इंदर सिंह राणा पर सूअर के हमले की आशंका है हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि किस वन्य जीव ने उन पर हमला किया है।

Leave a Reply