
अल्मोड़ा। जिले में गुलदार का आतंक काफी अधिक बढ़ गया है ग्रामीण इलाकों साथ नगरीय क्षेत्र में भी गुलदार आदमखोर बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक छुट्टियों में घर आए बग्वालीपोखर क्षेत्र के जमन सिंह सुबह सैर पर निकले और बहुत देर तक घर नहीं लौटे। काफी खोजबीन के 4 घंटे बाद जमन सिंह बग्वालीपोखर कफड़ा मोटरमार्ग के पास झाड़ियो में घायल अवस्था में पड़े हुए मिले। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार उन पर तेंदुए ने हमला किया है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम ने प्रभावित परिवार को ₹10000 की तात्कालिक सहायता प्रदान की है।
