
गरुड़ (बागेश्वर) । ढोल दमाओ, निशान ,गोल्ज्यू और मां के जयकारों के साथ परम्परागत पौराणिक संस्कृति को उजागर करती भब्य क्लश यात्रा माल्दे गोल्ज्यू मंदिर प्रांगण से बैजनाथ स्थित शिव -पार्वती मंदिर तक पहुंची। जहां से पवित्र गोमती नदी का जल कलशों में भरा गया। जो पुनः माल्दे गोल्ज्यू मंदिर में पहुंची। पवित्र जल से गोल्ज्यू का विधि विधान से स्नान पंडितों द्वारा कराया गया।
कलश यात्रा में ग्राम सभा मांल्दे, सेलीहाट, सिटोली के महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गो द्वारा प्रतिभाग किया गया। विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्रीमद देवी भागवत पुराण कथा वाचक आचार्य राजेन्द्र प्रसाद जोशी ने भागवत कथा का शुभारंभ किया। भागवत कथा के यजमान रतन सिंह, नवीन सिंह, गोविंद सिंह, किशन सिंह, मंगल सिंह, नारायण सिंह, दान सिंह नेगी, कुंदन सिंह नेगी, नंदन सिंह ने सभी क्षेत्र वासियों से श्रीमद् देवी भागवत कथा पुराण में आने का आमंत्रण दिया है।
