Uttarakhand:- विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रेक जनकताल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास

27 फरवरी को शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए पीएम मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं वह उत्तराखंड में मुखबा का दौरा करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रेक जनकताल का शिलान्यास किया जाएगा। हर्षिल और मुखबा दौरे के दौरान जादूंग घाटी में विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रेक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीलापानी घाटी में मूलिंगना के पास शिलान्यास करेंगे और इससे घाटी में पर्यटन के नए आयाम भी खुलेंगे। इस ट्रैक को लद्दाख की तर्ज पर विकसित किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के बाद जिले में पर्यटन को एक नया आया मिलेगा, स्थानीय लोगों के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा लाभकारी सिद्ध होगा।

Leave a Reply